तावड़ू में विकसित होगा हुनर हाट सेंटर, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
– रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुन की गई तत्काल कार्रवाई की घोषणा
– आकांक्षी गांवों का होगा चयन, बेहतर काम करने वाली पंचायतों को मिलेगा सम्मान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जिला नूंह की हुनर कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खंड तावड़ू के गांव जफराबाद में हुनर हाट सेंटर की स्थापना करने की मंजूरी प्रदान की थी। तावड़ू क्षेत्र एक राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल है और इस क्षेत्र में हस्तकला जैसे हस्तनिर्मित खिलौने, दरियां व अन्य पारंपरिक कलाएं यहां के हुनर हाट में प्रदर्शित और प्रमोट की जाएंगी तथा यहां के कारीगरों व शिल्पकारों को अपना सामान बेचने का उचित बाजार मिलेगा। इस गांव में उपलब्ध करीब 12 एकड़ जमीन का जल्द ही सर्वे करवाया जाएगा, जिसके लिए एक सर्वेयर भी हायर कर लिया गया है। इस हुनर हाट सेंटर के साथ लाइब्रेरी व अन्य विकासात्मक परियोजनाएं भी विकसित की जाएंगी।
उपायुक्त ने यह जानकारी बीते दिन गांव जफराबाद स्थित राजकीय मिडल स्कूल में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में दी। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों व ग्राम पंचायतों द्वारा करीब 21 शिकायते दी गई, जिसके संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इन सभी शिकायतों को जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिनकी निगरानी व समाधान की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम बन गया है, जिससे जमीनी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो रहा है।
आकांक्षी गांवों का होगा चयन, 2 अक्टूबर को सम्मानित होंगी पंचायतें
उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षी जिला योजना के तहत नूंह जिला के खंड पुन्हाना व नूंह को पहले से ही चिन्हित किया जा चुका है। अब प्रशासन का उद्देश्य है कि अति पिछड़े गांवों को आकांक्षी गांव घोषित किया जाए, जहां सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए। इस क्रम में विभिन्न संकेतकों में अच्छा कार्य करने वाली आकांक्षी गांव की पंचायतों को आगामी 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
मेधावी विद्यार्थियों को 51 हजार रुपए की छात्रवृत्ति
उन्होंने बताया कि एमडीए योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 51,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी। साथ ही विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियों का लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने अभिभावकों व ग्राम सरपंचों से अपील की कि वे गांवों के सभी बच्चों को सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजें और ड्रॉप आउट न होने दें। जो विद्यार्थी मेहनत से पढ़ाई करेगा, उसे छात्रवृति का लाभ जरूर मिलेगा।
संपूर्णता अभियान 2.0 शुरू, बेहतर कार्य पर मिलेगा सम्मान
उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत अब संपूर्णता अभियान 2.0 शुरू किया गया है। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रत्येक ब्लॉक की शीर्ष 10 पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संपूर्णता अभियान 1.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हाल ही में मुख्यमंत्री ने जिला नूंह को दो इंडिकेटर में सम्मानित किया है, जिससे जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि नूंह जिले को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर लाकर विकासशील जिलों की श्रेणी में शामिल किया जाए।
नशे व अपराध जैसी प्रवृति से दूर रहें युवा
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि युवाओं को नशे व अपराध जैसी प्रवृति से दूर रहना चाहिए और अपनी ऊर्जा का शिक्षा व खेल जैसी गतिविधियों में उपयोग करना चाहिए। जो युवा आज से ही सकारात्मक दृष्टिïकोण के साथ लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य की योजना बनाकर मेहनत करेगा, वह जीवन में जरूर सफल बनेगा। आज युवा साइबर अपराध की ओर बढ़ रहें हैं, जोकि उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं है। एक बार कोई व्यक्ति नशा या अपराध की प्रवृति की ओर चला जाता है तो उसे वापस आने में बहुत समय लगता है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए गांवों में सभी समाज, जाति के लोग मिलकर भाईचारे की भावना के साथ रहें और अपने बच्चों को अच्छे इंसान बनने की शिक्षा दें। गांव में अगर कोई व्यक्ति नशे का आदी हो चुका है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें और उसका सिविल अस्पताल में इलाज करवाएं, ताकि वह नशा छोड़कर सामान्य जीवन जी सके।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा कुमारी ने आंगनवाड़ी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, टीकाकरण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में एसडीएम तावड़ू जितेंद्र गर्ग, सीटीएम हिमांशु चौहान, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत थापर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।