खेल प्रतियोगिता समयानुसार न खेलने पर एथलीट कैसे बनेंगे नीरज चोपड़ा और अनु रानी।

0

शिक्षा निदेशालय पंचकूला के खेल निदेशालय के द्वारा जारी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ( एस जी एफ आई) की गर्ल्स स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीख और सी बी एस ई की तारीख बहुत नजदीक होने के कारण एथलीट खिलाड़ियों को होगा बहुत ज्यादा नुकसान,अगर एथलीट खिलाड़ियों को समयानुसार खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा तो राज्य में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और ओलम्पिक में भारतीय एथलेटिक्स टीम की सदस्य अनु रानी जैसी खेल प्रतिभाएं खोजने के अवसर से वंचित रहना पड सकता है, इसलिए शिक्षा निदेशालय खेल विभाग को गर्ल्स स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव कर खिलाड़ियों के हित में बेहतरीन कदम उठाकर सहयोग करना चाहिए।

सी बी एस ई नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 10 सितंबर से 13 सितंबर तक वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है और शिक्षा निदेशालय हरियाणा के द्वारा एस जी एफ आई की गर्ल्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप फरीदाबाद में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित की जा रही है।
सी बी एस ई और एस जी एफ आई स्टेट के दोनों खेल सर्कुलर लैटर के अनुसार एथलीट खिलाडी को दोनों चैंपियनशिप में से एक चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ेगा, जिससे एथलीट खिलाडी को बहुत बडा नुकसान होगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक एथलीट खिलाडी पूरे साल खेल अभ्यास करता है और उस एथलीट खिलाडी को नेशनल अथवा स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का मौका नहीं मिलता है तो, इससे खिलाड़ी का मनोबल तो गिरता ही है, साथ में शारिरिक, मानसिक और आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से बहुत ज्यादा नुकसान होता है, इसलिए एस जी एफ आई लड़की स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीख को सी बी एस ई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कुछ दिन बाद कराने के लिए तारीख बदलने आदेश जारी कर खिलाड़ियों के खेल भविष्य के लिए उचित आदेश पारित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *