दशहरा मैदान में होली का डांडा गाड़ा गया
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | बसंत पंचमी के उपलक्ष में देव सेना के तत्वाधान में आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को दशहरा मैदान बल्लभगढ़ में शहर के 21 वरिष्ठ नागरिकों द्वारा होली का डांडा गाड़ा गया आगामी 24 मार्च 2024 को होली पूजन दशहरा मैदान में किया जाएगा
देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने आए हुए सभी वरिष्ठ नागरिकों का तिलक लगाकर पटका पहनकर और चरण स्पर्श कर स्वागत किया। जिनमें प्रमुख रूप से मनोहर लाल शर्मा, नेत्रपाल बिसला, सीएल शर्मा, चौधरी राम रतन, चौधरी उमराव सिंह, चौधरी फौरन सिंह, पंडित चिरंजी लाल शर्मा,अमर सिंह, लालचंद, लख्मी, रामहेत, शिवचरण, राम प्रकाश, योगेश, नानूराम शर्मा, चेतराम, राकेश सिंह, आनंद सिंह तोमर, पंडित योगेश शर्मा, पंडित रामबाबू, प्रेमपाल और कृष्णा यादव आदि 21 वरिष्ठ नागरिकों ने विधिवत्त पूजा अर्चना कर होली का डांडा गाड़ा। श्री सैनी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के आरंभ में यज्ञ करके विधिवत पूजा अर्चना की गई। पंडित अर्जुन कौशिक ने कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती पूजन और यज्ञ कराया सभी ने यज्ञ में अपनी आहुति दी और विधिवत भूमि पूजन कराया। राकेश चौधरी ने प्रार्थना की। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने किया इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव गौरव शर्मा राष्ट्रीय प्रचार सचिव एनके वर्मा जिला अध्यक्ष योग प्रकोष्ठ नेमवीर चौधरी राकेश चौधरी युवा अध्यक्ष धर्मवीर भाटी प्रदीप मंगल संगठन सचिव कृष्ण यादव दीपक, युवा सचिव अभिषेक गुप्ता और ललित ठाकुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में श्री सैनी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।