भाई चारे को बढ़ावा देने वाला बुराई पर अच्छाई की जीत है होली : हर्ष कुमार

0

City24news@सचिन भारद्वाज

हथीन | गांव कौंडल में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने कहा कि जैसे सभी रंग एक दूसरे से मिलकर एक हो जाते है वैसे ही सभी को मिल कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाई चारे को बढ़ावा देने वाला व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली का त्यौहार । इस मौके पर मढनाका व कौंडल की होली पार्टीयों ने सभी को फूलों व होली के रंगों से सराबोर कर दिया है । कार्यक्रम का आयोजन यशपाल तेवतिया व मास्टर नंदराम तेवतिया, पंडित हरि,भोजेनदर एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  बतौर मुख्यातिथि चौधरी हर्ष कुमार का  वहा पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने होली के इस सभी को होली की शुभकामनाएं दी।, चौधरी हर्ष कुमार ने होली के इस मौके पर कहा कि होली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जहां पर बुराई पर अच्छाई की जीत हुई और ये त्यौहार सभी को एक दूसरे से जोड़ता है ।होली के इस पावन अवसर पर हमें अपनी बुराईयों को मिटाने और एक-दूसरे के साथ प्यार और समरसता के संदेश को बढ़ावा देना चाहिए। मढनाका की होली पार्टी ने समाजिक में व्याप्त कुरितियो को दूर करने का आवाहन किया। डॉ शिशपाल मढनाका ने भाई चारे का संदेश देते हुए रसिया सुनाएं। ओमप्रकाश आर्य ने होली की चौपाई पेश की। इस मौके पर,खजान पंच, किशनलाल सैक्ट्री, महाशय अतर सिंह,रामस्वरूप, विक्रम मैंबर, सतबीर, सुरेश, डिगम्बर,किशन नम्बरदार, सुरेश सरपंच, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिलाओं ने विशेष भागेदारी निभाई सभी ने रंगारंग कार्यक्रम का  लुफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *