होली प्यार और स्नेह का त्यौहार: सुरेन्द्र बबली

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब ने रविवार को होली मिलन उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। क्लब द्वारा ईडन गार्डन में सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फूलों की सुंदर होली खेली गई और आए हुए अतिथियों का हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के पदाधिकारियों राकेश देव प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष दीपा मिश्रा ने फूलों की बारिश के साथ, बुके देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह में शिरकत करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने सुंदर आयोजन के लिए पत्रकार साथियों को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार से फूलों की होली का आयोजन किया गया है, उसी तरह आपका जीवन भी फूलों की तरह खिलता रहे। उन्हांेने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार जिसे पूरे देश में सभी धर्मों के लोग आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाते हैं।
सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि अपने पत्रकार भाईयों के लिए मैं पहले भी भाई था, अब भी हूं और आगे भी रहुंगा। भगवान के आशीर्वाद से चाहे कितनी ही उंचाईयां छू लूं, लेकिन पैर जमीन पर ही रहेंगे। आज हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब ने जो सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया है, वह बधाई के पात्र हैं और पूरे प्रदेश के लोगों को होली पर्व की बधाई देता हूं।
इस अवसर पर पहुंचे रेडक्रास सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों की कलम यूं ही चलती रहे और स्वच्छ समाज के निर्माण में आप अपनी भूमिका का निर्वहन ऐसे ही बिना रुके, बिना थके करते रहें। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पूर्व हिन्दुओं का सबसे बड़ा रंगों का पर्व है, पूरी धूमधाम से इसे मनाएं। सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले लगाएं।