स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना सिविल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता :-राजेंद्र कुमार 

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श चुनाव संहिता का पालन करें तथा आगामी 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं तथा चुनाव से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। चुनाव आयोग के निर्देशो की दृड़ता से पालना करें तथा मांगे गए जबाव को निर्धारित समय अवधि में संबंधित अधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करें । उक्त निर्देश श्री राजेंद्र कुमार भा0पु0से0, पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण मंडल रेवाडी ने लघु सचिवालय पलवल स्थित सभागार कक्ष में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिए । इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं, रुपयों द्वारा वोटों की खरीद-फरोक्त करने वालों व उद्घघोषित/जमानत तर्क,अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने लाइसेंसी हथियार धारकों से उन्हें चुनाव परिणाम आने तक अपने हथियार थाने/गन हाउस में जमा कराने के लिए कहा।

इस बैठक में आईजी महोदय ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और समीक्षा उपरांत जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के साथ लगती उत्तर प्रदेश सीमा पर पूरी चौकसी बरते तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलें तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें । उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाना पुलिस एवं सिविल प्रशासन का दायित्व है। 

इस बैठक में डॉक्टर अंशु सिंगला पुलिस अधीक्षक पलवल,उपायुक्त महोदया श्रीमती नेहा सिंह सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *