होडल ने चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर की चोरी 

0

चोरों की यह चोरी की वारदात दुकान में लगे सी सी टी वी में हुई कैद

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल की सैनिक कालौनी में बीती रात चोरों ने बिजली की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे  लाखों रुपए के सामान को चुरा ले गए । लेकिन चोरों की यह चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सी सी टी वी फुटेजों के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। होडल की सैनिक कालौनी में बीती रात इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से चोर लाखों रुपए के समान को चुरा कर ले गए। पीड़ित दुकानदार नरेश कुमार नागल ने बताया की उसकी दीपक इंटरप्राइजेज के नाम से सैनिक कालौनी में दुकान हैं और वह बीती रात  8:00 बजे रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए और उन्होंने जब  सुबह  9:00 बजे  अपनी दुकान पर आया तो मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला । जब है दुकान के अंदर गया तो उसने देखा की  अंदर के भी ताले टूटे हुए हैं। दुकानदार ने बताया कि जब उसने दुकान के अंदर देखा तो दुकान के अंदर रखा बिजली का काफी सामान गायब मिला। उन्होंने बताया कि उसकी दुकान में रखे गर्म पानी करने की रॉड,हीटर, दूध मदानी ,बिजली फिटिंग के तारों के बंडल  और दुकान में लगी एलइडी गायब मिली । दुकानदार ने बताया कि जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो कैमरे में  पांच लोग दुकान के अंदर चोरी करते हुए नजर आ रहे थे । यह चोर  बोरियों में सामान को भरते हुए नजर आ रहे हैं ।दुकानदार ने कहा कि यह चोर दुकान के अंदर लगभग 11:45 पर शटर  को तोड़कर अंदर घुसे और 12:40 तक चोरों ने दुकान के अंदर लगभग एक घंटा तक जमकर सामान को चुराया। दुकानदार ने कहा कि चोरों ने दुकान के साइड में अपनी गाड़ी को खड़ा कर रखा था जिसमें वह सामान को भरकर ले गए। दुकानदार ने बताया कि चोर उनकी दुकान से लगभग 280000 के समान को चुरा कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने होडल थाना पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस ने उनसे कहा है कि सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सुबह उन्होंने पुलिस की गाड़ी नंबर 112 को भी कॉल करके मौके पर बुलाया। दुकानदार ने कहा कि जिस तरह से चोरों ने उनकी दुकान में घुसकर इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है इससे आसपास के दुकानदार भी बड़े ही  दहशत में है की  कहीं अगला नंबर उनकी दुकान का ना आ जाए। क्योंकि चोर लाठी डंडों और रोड़ों से लैस होकर आए थे अगर कोई उनको अकेला व्यक्ति या कोई चौकीदार मिलता तो जरूर उसके ऊपर  हमला करते । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *