होडल विधान सभा के होने वाले चुनावो को लेकर होडल एसडीएम ने अधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 4611; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 62.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 38;
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर होडल एसडीएम रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। इस आचार संहिता का लोगों को विषेश ध्यान देना होगा। कोई भी बैठक व जनसभा करने से पहले राजनेताओं को प्रशासन की परमिशन लेनी होगी। उन्होंने कहा कि इस आचार संहिता में होने वाले बड़े कार्यक्रमों के लिए भी प्रशासन की परमिशन जरूरी है। जिस सम्बंध में एसडीएम ने अधिकारियों की मीटिंग भी ली जिसमें अभी विधान सभा के होने वाले चुनावो को बिना भेदभाव के ईमानदारी से करने की बात कही और बताया 1 अक्टूबर को विधानसभा के लिए मतदान कर होगा। इसके अलावा 5 सितंबर से 12 सितंबर कर विधानसभा उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे और 13 सितंबर को नामांकनो की छटनी होगी। उन्होंने बताया 4 अक्तूबर को मतगणना होगी। एसडीएम ने कहा कि होडल विधानसभा में टोटल 200 पोलिंग बूथ है। विधानसभा चुनावों में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। इसके अलावा संवेदन शील बूथों की लिस्ट आते ही वहा पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। एसडीएम ने होडल विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा की इन विधानसभा चुनावों को कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।