होडल पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
2 अलग-अलग मामलों में नशा तस्करी में फरार चल रहे आरोपी धरे
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी चंद्र मोहन,आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए थाना होडल अंतर्गत चौकी लघु सचिवालय होडल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मेहर चंद की टीम ने वर्ष 2023 के नशा तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे गोपाल नगर रेलवे कॉलोनी जिला मथुरा यूपी निवासी आरोपी बालकिशन उर्फ बाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल होडल टीम ने 31 अक्टूबर 2023 को विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर होडल स्थानीय एवं मोटरसाईकल डिलेक्स पर सवार तीन युवक कृष्ण,प्रमोद एवं पवन को कोसीकला (यु.पी.) की तरफ से स्मैक खरीद कर होडल आते हुए हाईवे निकट जैन मंदिर के पास नाकाबंदी कर 10 ग्राम स्मैक सहित धर दबोचा था। विवेचना में बरामद स्मैक गिरफ्तार किए गए आरोपी बालकिशन ऊर्फ बाली उपरोक्त से खरीदी जानी मिली थी।
दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी रविंद्र कुमार की टीम ने वर्ष 2022 की नशा तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे सोर्स आरोपी मोहम्मद अब्बास निवासी कोटा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। इस मामले में क्राइम ब्रांच होडल टीम ने गत दिनांक 16 अप्रैल 2022 को थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित सुर्या ढाबा नजदीक नाकाबंदी कर होंडा सिटी कार में उड़ीसा से लाया गया करीब 8 लाख रुपए का मादक पदार्थ गांजा 87 किलो 800 ग्राम सहित तीन तस्करों औरंगाबाद निवासी वीरेन्द्र एवं नरेश तथा बहीन निवासी महेश को जेल की सलाखों के पीछे भेजा था।