होडल विधायक जगदीश नायर ने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करते है झूठ की राजनीति
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | से भाजपा के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान झूठ की राजनीति कर रहे है। वह होडल की जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। अब उन्होंने एक नया खेल पटका-पटका और चला दिया है। उन्होंने कहा कि वह बोकलाहट में यह और भूल गए है की कोन अपना है और कोन पराया। प्रेस वार्ता के दौरान नायर ने कहा की जो सरपंच कांग्रेस में गए हैं वह पहले भी कांग्रेसी थे ! जगदीश नायर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने हाल ही में एक कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया था जिसमें उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि होडल विधानसभा के 45 सरपंचों में से 43 सरपंच कांग्रेस में शामिल हुए है, लेकिन 45 में से मात्र 8 सरपंच ही उनके साथ है जो कि पहले भी कांग्रेस के थे। नायर ने कहा कि जय समय उनका यह कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था उस समय दर्जनों सरपंच उनके साथ कार्यक्रमों में मोजद थे और सम्मेलन में उनके नाम पुकारे जा रहे है। नायर ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा घोटालों में लिप्त रही है और जनता भी इनके मानसूवो को समझ चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने अब विधानसभा में एक नही नीति पटका पहनाने की लागू की हुई है। सरपंचों, जिला पार्षदों व नगर परिषद के सदस्यों को अन्य किसी कार्य से बुलाकर उन्हें पार्टी का पटका पहना देते है और उनका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। नायर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी यह छोटी हरकतें उन्हे शोभा नही देती। नायर ने कहा कि उनकी तीन पीढ़ियों ने होडल विधानसभा पर राज किया है, लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास करने के बजाए अपने घरों को भरने का काम किया है।