होडल अपनी विधानसभा को छोड़ पलवल विधानसभा के गांव में लगाए विकाश के नाम पर करोड़ों रुपए

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डा. नवीन रोहिल्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर ने जो अपने फेसबुक पर होडल विधानसभा के गावों में विकाश के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का उल्लेख किया है उसमें काफी अनमिताएं देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पेश की गई गावों की लिस्ट में 35 नंबर पर लाड़ीयाका एक ऐसा गांव है जिसमें उनके द्वारा जो करोड़ों रुपए की राशि खर्च की गई है वह गांव असल में होडल विधानसभा में है ही नही। उन्होंने कहा कि लडियाका गांव होडल विधानसभा के बजाए पलवल विधानसभा में आता है तो उन्होंने यह करोड़ों रुपए की राशि पलवल विधानसभा में क्यों खर्च की। रोहिल्ला ने कहा कि विधायक द्वारा पेश की गई गावों में विकाश कराने वाली लिस्ट में होडल विधानसभा के गांव जटोली के कही नाम तक नहीं है। लगता है विधायक नायर ने जटोली गांव को होडल विधानसभा से बाहर कर दिया है। डा. रोहिल्ला ने कहा कि आज विधायक पूर्व कांग्रेस के विधायक उदयभान से पुत्र पूर्व चेयरमैन राजगोपाल पर नगर परिषद में से लगभग 12 करोड़ रुपए घोटाला करने का आरोप लगा रहे है और कहा रहे है उन्होंने इस घोटाले की फाइल भी तैयार की हुई है। वह विधायक से यह पूछना चाहती हु की उन्होंने अब उस फाइल को उजागर क्यों नही किया। उन्होंने कहा कि लगता है पूर्व विधायक उदयभान के पास भी नायर के घोटाला की कोई फाइल दबी हुई है जब ही तो वह पूर्व नगर परिषद चेयरमैन राजगोपाल की फाइल को उजागर करने से घबरा रहे है। रोहिल्ला ने कहा की विधायक जगदीश नायर को गावों के विकाश के लिए आने वाले एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा नही तो जनता उनसे पूरा हिसाब वसूल करेगी। इस मौके पर रोहिल्ला के साथ मदन रोहिल्ला, खयाली भिडुकी, पूर्व पार्षद सत्यवीर, पूर्व सरपंच अशोक बंचारी, मोहरपाल पिगोड़ के अलावा अन्य समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *