होडल बार एसोसिएशन ने काम काज रखा ठप

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल के अधिवक्ताओं ने हरियाणा एवं पंजाब बार एसोसिएशन के आहवा्न पर अधिवक्ता के साथ बेरहमी से हमला करने और अध्यक्ष के साथ मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को होडल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अदालती कामकाज ठप रखा। मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने बैठक का आयोजन किया और चंढीगड पुलिस और उसके अधिकारियों द्वारा किए गए कृत्य की निंदा की। इस अवसर पर बार प्रधान हरबीर सिंह तंवर, अधिवक्ता मोहन कुमार,देवीराम तिवारी,अमरसिंह सौरोत,सुरेशचन्द,कपिल सौरोत,कृष्णकुमार,बंबशीलाल सोरोत,शिवराम सौरोत,तेजेंद्र पाल,महाराम सौरोत,देवीसिंह सौरोत,बीरसिंह,अमित कुमार,शमशेर सौरोत,यशपाल सौरोत,तरूण शर्मा,विनय बंसल,ओमप्रकाश सौरोत,पुष्पेंद्र बैनीवाल,प्रीतपाल बैनीवाल,हेमंत चौहान,जगदीश कोशिक,हंसराज सौरोत आदि अधिवक्ताओं पुलिस की कार्रवाई को निंदनीय बताया। इस अवसर पर प्रधान हरबीर सिंह तंवर ने बताया कि चंडीगढ पुलिस द्वारा अधिवक्ता पर हमला कर घायल कर दिया गया था। पीडित अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए जब वहां हाईकोर्ट बार एसोएिसशन के अधिवक्ता पहुंचे तो उन्हें लगभग पांच घंटे तक आरोपितों के साथ थाने में बैठाए रखा। उन्होंने बताया कि अपराधों में लिप्त सभी आरोपितों को छोड दिया गया। किसी भी आरोपित को गिरफतार नहीं किया गया है। अधिवक्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई को कलंकपूर्ण बताया, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रधान तंवर ने बताया कि मामले में लिप्त आरोपितों की गिरफतारी होने तक अदालती काम काज ठप रहेगा।