होडल विधान सभा चुनाव का आजाद उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला ने बिगाड़ा स्मीकर्ण त्रकोणीय मुकाबला
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधान सभा चुनाव का दिन परती दिन स्मीकर्ण बदलता जा रहा है कही दो बड़ी पार्टी मै मचे घमासान मै आजाद उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला बाजी ना मार जाए नवीन रोहिल्ला के गांव गांव हो रहे जोरदार स्वागत से तो ऐसा ही नजर आ रहा है वैसे तो दोनो ही पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रही है लेकिन होडल विधान सभा की जनता का मूड कुछ और ही नजर आ रहा है लगता है कही दोनो बड़ी पार्टियों को निर्दलीय उम्मीदवार नवीन रोहिल्ला बीजेपी और कांग्रेस का खेल को ही ना बिगाड़ दे ।
आपको बता दे की होडल विधान सभा में दो कैंडिडेट जगदिश नायर और उदयभान के बीच चुनाव होता था पिछले कई योजनाओं मै एक बार जगदीश नायर तो दूसरी बार उदयभान चुनाव जीतते आ रहे है और जनता कभी जगदीश नायर को जीता कर विधान सभा भेजती तो कभी उदयभान को लेकिन अबकी बार बीजेपी ने जगदीश नायर की जगह हरेंद्र रामरतन को टिकट देकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान प्रत्याशी के सामने खड़ा किया है गांव पेंगलतु निवासी रामसरुप,गंगा , नरेश,धर्मवीर ठेकेदार आदि लोगो का कहना है की बीजेपी को तो 10 साल सत्ता देकर देख लिया कोई विकास कार्य नही हुए और कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को कई बार जीता कर देख लिया है कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने कोई विकास कार्य नही कराए केवल होडल विधान सभा के लोगो से झूठे वायदे करके जनता के साथ धोका किया है इस लिए अबकी बार लोग तीसरे विकल्प को मोका देकर देखना चाहती है अबकी बार लोगो का रुझान आजाद उम्मीदवार डा नवीन रोहिल्ला की तरफ नजर आ रहा है नवीन रोहिला 5 वर्षो के होडल विधान सभा की जनता के बीच सक्रिय रही है और लोगो मै विश्वास बनाया है और इसका फायदा इस विधान सभा चुनाव में नजर आ रहा है नवीन रोहिल्ला जिस गांव में जा रही है उसी गांव में उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है जिससे लगता है की अबकी बार लोग तीसरे विकल्प को अपना मत देकर बीजेपी और कांग्रेस का खेल ना बिगाड़ दे