आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उडा रहे छुटभैया नेताओं के होर्डिंग व बैनर

0

Oplus_0

कनीना-महेंद्रगढ मुख्य मार्ग सहित गावों के लिंक मार्ग पर बिजली के खम्बों व पेडों पर जगह-जगह लटके हैं बोर्ड
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद प्रदेश में भले ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है लेकिन गावों तथा सडक किनारे खडे बिजली के खम्बों एवं पेडों पर उलटे-सीधे लटके विभिन्न पार्टियों के छुटभैया तथा बड़भैया नेताओं के होर्डिंग व बैनर आचार संहिता की धज्जियां उडा रहे हैं। अटेली विधान सभा के कनीना-महेंद्रगढ,कनीना-कोसली, रेवाडी,नारनौल, दादरी, अटेली सहित गावों के लिंक मार्गों पर हरे पेडों में कील ठोककर राजनेताओं ने बोर्ड लगाए हुए हैं। जिससे पेडों को नुकसान हो रहा है। इसी प्रकार बिजली के खबों तथा गावों में दीवारों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गई है।

Oplus_0


प्रबुध व्यक्तियों एडवोकेट मनोज शर्मा, रवि कुमार, कंवरसैन वशिष्ठ, सत्यवीर सिंह का मानना है कि चुनाव आयोग द्वारा ऐसे निर्देश दिए जाने चाहिएं कि आचार संहिता का उलघंन कर रहे ऐसे होर्डिंग सम्बंधित नेताओं द्वारा तत्परता से उतरवाये जाएं। ऐसा नहीं करने वाले राजनेताओं के विरूध अनुशास्नात्मक कार्रवाई की जाए। अधिकारियों व कर्मचारियों को भी चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने को कहा जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह होर्डिंग लगे होने से अटेली,कनीना सहित शहर एवं गावों की बदसूरत हो चली है। कनीना नगरपालिका क्षेत्र मेें सफाई कर्मचारियों की ओर से होर्डिंग,बैनर व पोस्टर हटाने का अभियान चलाया गया है। दीवारों पर लिखे गए राजनीतिक प्रचार पर कालिख पोती जा रही है तथा बोर्ड आदि को फाडकर कूडा निपटान वाहन में डाला जा रहा है। ईधर तीन साल से कनीना में कार्यरत एसडीएम सुरिंद्र सिंह का रेवाडी तबादला कर दिया गया है। कनीना में लोहारू में कार्यरत एसडीएम अमित कुमार को लगाया गया है। जिनके सोमवा को ज्वाईन किए जाने की संभावना है।
नगरपालिका सचिव समयपाल सिंह ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएग। कनीना में जगह-जगह लगे राजनेताओं के होर्डिंग बोर्ड उतारे जाने का कार्य किया जा रहा है।  
बीडीपीओ नवदीप सिंह ने कहा कि गावों में लगे होर्डिंग-बैनर को शीघ्रता से हटवाने के लिए ग्राम सचिव व पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही राजनेताओं के होर्डिंग व बैनर हटा दिए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *