हकेवि की लाॅ प्रोफेसर पिछले सात माह से बैठी धरने पर

-कार्यालय से सामान चोरी होने व साथी प्रोफेसर पर लगाए प्रतिष्ठा को धूमिल करने के आरोप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय, महेंद्रगढ़ के विधि विभाग की पूर्व डीन मोनिका मलिक का न्याय की मांग को लेकर शुरू किया गया बेमियादी धरना 210 वें दिन भी जारी है। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान विवि प्रशासन ओर पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है।
उन्होंने बताया कि विवि में दो मुख्य मांगो को लेकर वे धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय से बीते समय जरूरी व कीमती समान चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। इसके अलावा उन्होंने विश्विद्यालय प्रशासन में रजिस्ट्रार का कार्यभार संभाल रहे प्रोफेसर पर उनकी पद प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा कर धूमिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा उक्त प्रोफेसर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न किए जाने से उनके मंसूबों को बढावा मिल रहा है। उपरोक्त मागों को लेकर महिला प्रोफेसर की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था। जो लगातार जारी है। ईधर विवि के एक अन्य प्रोफेसर द्वारा महिला प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर माननीय उच्च न्यायलय में याचिका दाखिल की गई। जिस पर दोनों पक्षों की ओर से अपने-अपने दावे मजबूत जताए जा रहे है। इस मौके पर हेमंत शर्मा, पवनगिरी, जितेंद्र सिंह उपस्थित थे। इस बारे में सीयूएच के पीआरओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मोनिका मलिक उनके यहां पर प्रोफेसर नहीं है। वे टर्मिनेट हो चुकी हैं। टर्मिनेट क्यों हुई ये उनसे पूछिये।