सामुदायिक पुलिसिंग द्वारा HIV के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस लगातार लोगो को जागरुक करने के लिए जागरुकता प्रोग्राम कर रही है इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा पुलिस लाइन सेक्टर-30 में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक विशेष HIV जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 450 नवनियुक्त महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को HIV के बारे में जागरूक किया। उन्होंने एचआईवी के कारण, प्रभाव और बचाव के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसके पश्चात, सभी प्रतिभागियों ने ‘रस्साकसी खेल’ में भाग लिया।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन युवाओं और पुलिसकर्मियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित किया गया।