राष्ट्रीय एकता दिवस पर नूंह में ऐतिहासिक एकता यात्रा सम्पन्न

0

सरदार पटेल ने रखी देश के एकीकरण की ऐतिहासिक नींव – संदीप जोशी
– 140 करोड़ भारतवासियों की शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आज नूंह जिले में भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति के संदेश को समर्पित एक भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति को नमन करते हुए निकाली गई। हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष संदीप जोशी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क से नूंह शहर में बाजार से होते हुए यह यात्रा लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर शहीदी स्मारक पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र , पूर्व मंत्री संजय सिंह,पूर्व मंत्री सिंह, वीरपाल सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और जागरूकता का संदेश दिया और लोगों को एकजुट होकर देश की विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया।

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष संदीप जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार यह विश्वास व्यक्त किया है कि “140 करोड़ भारतवासियों की शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है।” यह सामर्थ्य तभी संभव हुआ जब स्वतंत्रता संग्राम के दौर में सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे दूरदर्शी, दृढ़निश्चयी और पराक्रमी नेता ने 565 रियासतों को एक ध्वज के नीचे जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। अंग्रेजों की योजनाओं को ध्वस्त करते हुए पटेल ने देश के एकीकरण की ऐतिहासिक नींव रखी।

उन्होंने बताया कि हैदराबाद, भोपाल, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी रियासतों का भारत में विलय करवाने में भी पटेल का योगदान अमूल्य रहा। आगे चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश ने अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न अंग बनाया—यह कदम भी पटेल की एकता की भावना को आगे बढ़ाने वाला था।

संदीप जोशी ने कहा कि प्रशासनिक ढांचे—जैसे आईएएस, आईपीएस और यूपीएससी—को स्थापित कर आधुनिक भारतीय प्रशासन की मजबूत नींव रखने का श्रेय भी सरदार पटेल को जाता है। सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवाना भी उनके दूरदर्शी नेतृत्व का एक सशक्त उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं, वहीं गृह मंत्री अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा और एकता को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं।

संदीप जोशी ने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में एकजुट रहें और भारत को विश्व पटल पर सबसे शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *