हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय नूंह में सीबीएसई की इन-हाउस ट्रेनिंग आयोजित।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह स्थित हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय में सीबीएसई के इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एक्टिव लर्निंग’ विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक, छात्र-केंद्रित शिक्षण विधियों से परिचित कराना और कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी व रोचक बनाना रहा। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष रिसोर्स पर्सन डॉ. संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात डॉ. संजय कुमार ने शिक्षकों से संवाद करते हुए उनके जीवन के अनुभवों, सामने आए विभिन्न चैलेंजेस तथा उनसे मिली सीख पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे अपने अनुभवों को शिक्षण प्रक्रिया से जोड़कर विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और सक्रिय सहभागिता विकसित करें।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने-अपने जीवन से जुड़े प्रेरक उदाहरण साझा किए। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने किस प्रकार सीख ली और उन चुनौतियों का सामना करते हुए क्या प्रतिक्रिया दी। यह संवादात्मक गतिविधि प्रशिक्षण को और अधिक सार्थक एवं प्रभावी बनाती नजर आई।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पृथ्वीराज कौशल ने रिसोर्स पर्सन डॉ. संजय कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘एक्टिव लर्निंग’ के माध्यम से विद्यार्थी न केवल विषयवस्तु को बेहतर ढंग से समझेंगे, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने इस प्रशिक्षण को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *