कनीना में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता 29 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत

0

Oplus_131072

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में कार्यरत प्रवक्ता नरेश कुमार 29 वर्ष की सेवा के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति पर आयोजित विदाई पार्टी समारोह में हसला के जिला प्रधान अरविंद यादव माजरा ने कहा कि नरेश कुमार ने 10 फरवरी 1996 को राजकीय माध्यमिक विद्यसालय सिहोर शिक्षक पद पर ज्वाईन किया था। 2006 से 2017 तक वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास में कार्यरत रहे। हिंदी प्रवक्ता के पद पर पदोन्नत होने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदोला में स्थनांतरित किया गया। 2019 में इनकी बदली राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में हुई। उन्होंने निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दी। सेवानिवृति समारोह में उनको फूलमाला-पगडी पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षणकाल में उन्होंने अपना कार्य सफलतापूर्वक किया। इस मौके पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, स्नेहलता शर्मा, सुमन यादव, कुलदीप सिंह, हेमंत शर्मा, दिनेश कुमार, पवन कुमार, अंजु देवी, रेखा यादव, सविता देवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *