दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज़ रफ्तार का कहर: कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर जिंदा जला
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसा मरोड़ा गांव के पास हुआ, जहां तेज़ रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, मगर कार पूरी तरह जल चुकी थी।
डीएसपी अजय सिंह फिरोजपुर झिरका ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहन के नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर आए दिन तेज़ रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक रफ्तार पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
