अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन

0

City24news/नरवीर यादव
बल्लभगढ़
| अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और आगामी 1 अक्टूबर, 2025 को श्रद्धेय स्वर्गीय श्री लाल रतन सिंह गुप्ता की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष एवं अग्रवाल कॉलेज के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता और महासचिव एडवोकेट श्री दिनेश कुमार गुप्ता की प्रेरणा से विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और उनमें जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। शिविर का आयोजन कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर संयोजक डॉ. जयपाल सिंह की देखरेख में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 628 पंजीकरण प्राप्त हुए और ये सभी विद्यार्थी रक्तदान शिविर में भी भाग लेंगे। परीक्षण के बाद, जिन विद्यार्थियों में हीमोग्लोबिन का स्तर कम पाया गया, उन्हें रक्तदान के स्तर को बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र, वाईआरसी काउंसलर मैडम पूजा, सुभाष कैलोरिया और स्वयंसेवक उपस्थित थे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल और सार्थक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *