जरूरतमंदों की मदद करना बहुत पुण्य का कार्य : महेंद्र मान
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। ढिगावा । हसला भिवानी के नवनियुक्त प्रधान महेंद्र मान ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान में मनोविज्ञान प्रवक्ता पूनम राहड द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर और जूते का वितरण करते हुए कही।उन्होंने कहा दान और मदद किसी भी रूप में की गई हो वह पुण्य कार्य ही माना जाता है। उन्होंने पूनम राहड़ और प्रवेश सांगवान द्वारा विद्यालय के जरूरमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर और जूते उपलब्ध करवाने के नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा की दान करना हर व्यक्ति के भाग्य में नहीं लिखा होता है यह केवल विरले व्यक्तियों के हिस्से में आता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य श्री जयप्रकाश रंगा ने विद्यालय की प्रवक्ता पूनम राहड़ और प्रवेश सांगवान कि इस पुनीत कार्य की लिए धन्यवाद किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में किसी ने किसी रूप में जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रथम कक्षा से आठवीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी को पूनम राहड़ ने जूते और गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाए हैं।उन्होंने बताया की कक्षा 9 से 12 तक के सभी जरूर मंद छात्र-छात्राओं को भी स्वेटर और जूते उपलब्ध करवाए गए हैं। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह वर्मा, डॉक्टर कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह, जसबीर सिंह, सुनील कुमार, डॉक्टर सुमन आर्य, प्रमिला, सरिता चौधरी, रेखा उमेद सिंह,मांगेराम पीटीआई रमेश गुलिया,आदि उपस्थित रहे।