वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करना ही रैडक्रॉस सोसायटी का कर्तव्य – उपायुक्त अखिल पिलानी।

– 11 सितंबर को उजीना, 12 को सोख, 13 को नूंह, 14 सितंबर को आलदोका में आयोजित होंगे शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूंह के अध्यक्ष अखिल पिलानी ने कहा कि रैडक्रास का प्रयास है कि बुजुर्ग नागरिकों को अधिकतक सुविधाओं का लाभ देते हुए उनकी मदद व सहयोग करना सुनिश्चित किया जाए। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से खंड इंद्री व नूंह क्षेत्र में जांच एवं पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को राजकीय कन्या मिडल स्कूल, सलंबा में शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को अक्टूबर माह में उनकी आवश्यकता अनुसार व्हीलचेयर, कान की मशीन, चलने हेतु छड़ी, कमर एवं घुटने की बैल्ट, चश्मा, वॉकर सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
रैडक्रास के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि सलंबा में आज आयोजित शिविर में लगभग 55 वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया। इन शिविरों में एलिम्को नई दिल्ली की विशेषज्ञ टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का माप-तौल एवं पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को ग्राम सचिवालय उजीना, 12 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोख, 13 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय नूंह, 14 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आलदोका में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के सफल आयोजन में रैडक्रॉस के लिपिक नरेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगभूषण तथा एलिम्को विशेषज्ञ टीम के सदस्य गुलशन कुमार, दीपक, करण और सुशील कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।