पौष मास में हुई जबरदस्त बारिश का पानी आया सडकों पर, वाहन चालक परेशान

0

नाले ओवरफ्लो होने से सडकों की आई शामत, किसानों को रबि फसल सिंचाई से मिला छुटकारा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में करीब 3 माह बाद पौष मास, शुक्रवार को हुई 42 एमएम जबरदस्त बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो गया वहीं घरों में पानी टपकने की समस्या बन गई। नाले ओवरफ्लो होने के चलते बरसाती पानी से सडकों की शामत आने लगी है। इस बारिश के चलते किसानों को रबि फसल में सिंचाई से छुटकारा मिल गया है वही तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है | बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से लेकर शुक्रवार से सायं तक हो रही बारिश से साहू और पानी पानी दिखाई देने लगा है |

सडक़ मार्गों तथा रास्तों मे पानी जमा होने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। खेतो में खडी सरसों,गेहूं,जौ-चना के अलावा सब्जी वाली फैसल मटर, गोबी, गाजर आदि में बारिश का पानी लगने से उसमें रौनक छा गई है। अच्छी बारिश के बाद किसानों को फसल में सिंचाई करने से छुटकारा मिल गया है। कनीना में रेवाड़ी रोड के समीप बरसात का पानी सड़क पर आने से नागरिक घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। कनीना मंडी रोड पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं अम्बेडकर चौक के समीप सडक पर करीब एक-एक फुट पानी बहकर चला पड़ा। खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एडीओ देवेंदर यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में 16 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों , 11 हजार हैक्टेयर में गेहूं के अलावा 6 हजार हैक्टेर भूमि में जौ,चना, मटर,गाजर, गोबी मूली आदि की फसल उगाई गई है। बारिश होने के बाद फसल में फायदा हुआ है। सरसों व गेहूं सहित सभी  फसलों की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है। किसान फसल सिंचाई न करे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *