पिछले करीब 16 घंटे से नूंह जिले में झमाझम बरसात

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पिछले करीब 16 घंटे से नूंह जिले में झमाझम बरसात हो रही है। बरसात के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। आसमान में बादल गरज रहे हैं तो धरती पर चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। गांव की गालियां भी नहर – नालों में तब्दील हो चुकी है। बिजली से चलने वाले उपकरण पूरी तरह से शोपीस बनकर रह गए हैं। इलाके में अधिक बरसात होने की वजह से ज्वार – बाजरा इत्यादि की फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जगह – जगह जलभराव होने की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी अब मंडराने लग गया है। कुल मिलाकर इलाके में बरसात अधिक हुई है। कुछ इलाकों में तो इतना पानी भर गया है कि सरसों व गेहूं की बिजाई पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसके अलावा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने जल भराव को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात की है। नूंह शहर टापू में तब्दील होता जा रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इससे पहले भी उन्होंने जलभराव को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की थी और जल भराव की समस्या से निपटने की बात कही थी, लेकिन नूंह शहर में पानी की निकासी का कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। चंद पंप लगाकर पानी को निकाला तो गया, लेकिन लगातार हो रही बरसात की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। स्थानीय विधायक आफताब अहमद पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि जल भराव से कैसे निपटा जाए। सिस्टम कुदरत के सामने पूरी तरह से फेल दिखाई दे रहा है। अभी भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं और बरसात हो रही है। अगर अगले कुछ घंटे ऐसे ही बरसात होती रही तो यहां बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं और दूसरी तरफ पिनगवां क्षेत्र के सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूबे रहने की संभावना है, क्योंकि बिना बरसात रुके बिजली विभाग के कर्मचारी तकनीकी खराबी को दूर नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि पिछले करीब 16 घंटे से 1 मिनट के लिए भी बिजली नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *