पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
नहीं रहे विकास पुरुष: रजत, एक युग का हो गया अंत:रजत जैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है। सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन नगीना ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया की ओमप्रकाश चौटाला एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ ही नहीं अपितु एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने सदैव देश की उन्नति तरक्की के लिए कार्य किया।देश के सर्वाग्रीण के लिए सदैव जीवन पर्यंत तत्पर रहे। सच्चे अर्थों में वे एक विकास पुरुष के साथ-साथ एक युग पुरुष भी थे । उनकी सोच दूरदर्शी थी । उनकी मृत्यु से अपूर्णीय क्षति हुई है । ये क्षति उनके परिवार के लिए ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के लिए है। इस क्षति को भरपाना संभव ही नहीं असंभव है। बेशक आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके विचार और आदर्श हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनके लिए सच्चे श्रद्धांजलि होगी।