ताहिर हुसैन देवला एडवोकेट मामले की सुनवाई आगामी 25 जुलाई को होगी, गिरफ्तारी पर रहेगी रोक

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अटेली मांगे हिसाब के तहत गाँव पोता में डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया | इस दौरान उन्होंने भाजपा के पिछले 10 साल की विफलता व कांग्रेस के संकल्पों को लेकर  ग्रामीणों को विस्तार से अवगत करवाया | राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में जाकर भाजपा की विफलताओं को घर घर तक उजागर करने का काम करेगी | इसी तर्ज पर विधानसभा क्षेत्र अटेली में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जाएगा | साथ ही इस अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के संकल्प बताने के साथ साथ लोगों की उम्मीदों व आकांक्षाओं से जुड़े सुझाव एकत्रित करके पार्टी द्वारा तैयार किये जा रहे जनता के घोषणा पत्र में शामिल करवाने का काम किया जाएगा | उन्होंने कहा कि 2014 में चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय के दौरान जो हरियाणा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय व प्रति व्यक्ति निवेश में प्रथम स्थान पर था आज वही हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी , महंगाई , अपराध जैसे मुद्दों में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है , जिसका नतीजा हरियाणा प्रदेश देश का सबसे असुरक्षित राज्य बनने के रूप में देखा गया है । हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में जिस प्रकार से कांग्रेस के पक्ष में मतों का 20 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है और प्रदेश की जनता ने इस चुनाव में भाजपा को हाफ करने का काम किया व अब पूरा मन बना लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को साफ करने का काम करेगी ।

इस अवसर पर सुमेर चेयरमैन, अशोक जांगिड़ , विजेन्द्र, मातूराम शर्मा, सुंदर बाघोत, सत्यपाल चेयरमैन, जोगेंद्र चौहान, सरपंच हरिओम पोता, जयप्रकाश, बबली, सुजान सिंह पंच उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *