स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना क्षेत्र के दो गावों में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

0

-सरकार लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी- आरती  
-गावों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार जनकल्याण के कार्यों में जुटी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है। वे सोमवार को कनीना विकास खंड के गांव गाहड़ा तथा सिहोर में जनसभाओं को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने इन गावों में लाखों रूपये की लागत से तैयार किए गए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भ्ज्ञी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नागरिक अस्पतालों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने गाहड़ा गांव में गाहड़ा से धनौंदा,गाहड़ा से उन्हाणी, कोटिया मार्ग का उद्घाटन किया। युवाओं के लिए जिम का सामान उपलब्ध कराने, नहर से लेकर गांव तक रास्ते का निर्माण करवाने तथा कनीना से बाघोत तक वाया गाहड़ा-सिहोर) रोड का नवीनीकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इसी प्रकार सिहोर गांव के खेल के मैदान में टीन शेड, बीपीएल कॉलोनी में गलि निर्माण, चार वाटर कूलर, पीडब्ल्यूडी रोड कनीना-गाहड़ा सिहोर बहुत जल्दी बनवाने, अनुसूचित जाति बस्ति चैपाल में ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया। सिहोर से कनीना व सिहोर से धनौंदा मार्ग शीघ्रता से बनवाने का आश्वासन दिया। दोनों गावों में जनसभाओं के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना में आरएस वाटिका में आम नागरिकों की शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। शिकायत सुनते हुए झमाझम बारिश शुरू होने के चलते बिजली सप्लाई गुल हो गई। जिसके चलते उन्होंने मोबाइल फोन टॉर्च की रोशनी में जन शिकायतें सुनी और उनका निदान किया। उनके सामने बिजली, पेयजल, सडक, सीवरेज सहित विभिन्न प्रकार की सैकड़ों शिकायतें आई। इस मौके पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार पायल यादव, नगरपालिका प्रधान रिम्पी लोढा, ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश, अटेली नगरपालिका चेयरमैन संजय गोयल, कंवर सिंह कलवाड़ी, विक्रम सिंह, विकास चेयरमैन, दारा सिंह, डाॅ अजीत शर्मा, थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कनीना-सिहोर गांव में आयोजित जनसभा में मंचासीन स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *