गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, युद्ध वीरांगनाओं किया सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए प्रशस्ति पत्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों व परेड की टुकड़ियों की शील्ड देकर किया सम्मानित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व सेना में बहादुरी का परिचय देते हुए शहीद होने वाले जांबाज सिपाहियों की वीरांगनाओं को शाल देकर सम्मानित किया और कहा कि यह देश वीर सिपाहियों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि देश की सेना में तैनात जवान दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान खतरे में रखकर कार्य करते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विभागों ने झांकियां निकाली और अपने विभाग से संंबंधित योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया, ताकि सरकार की इन योजनाओं के बारे में सभी लोगों को जानकारी मिल सके। झांकियों के प्रदर्शनी में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की झांकी द्वितीय तथा जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।
मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव समारोह में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से काफी प्रभावित हुई और उन्हें बच्चों की तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने मंच से नीचे आकर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों के साथ ग्रुप फोटो करवाए व उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चे भी मुख्यातिथि के साथ फोटो करवाकर काफी प्रसन्न हुए। इसके बाद उन्होंने सभी परेड की टुकड़ियों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया तथा उनके साथ ग्रुप फोटो करवाए। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्टï कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।