स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कनीना विकास खंड के तीन गावों में किया धन्यवादी दौरा

-विकास कार्यों का उद्घाटन सहित विकास राशि भी जारी की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सावन के दूसरे सोमवार को कनीना विकास खंड के गांव बागोत,स्याणा व सेहलंग में पंहुचकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया। सबसे पहले वे बागोत गांव पंहुची जहां प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेश की जनता के बेहतर स्वास्थ्य व सुख-शांति की कामना करते हुए कहा कि सावन माह भक्ति ओर आत्मिक शुद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बागोत गांव में विकास कार्यों के लिए 45 लाख रूपये पंचायत समिति की ओर से तथा 10 लाख रूपये उनके कोटे से अलाट किए गए हैं। उसके बाद वे सेहलंग गांव पंहुची जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आरती राव ने कहा कि सेहलंग व बागोत के ग्रामीणों की पिछले समय से एनएच 152डी पर वाहनों के उतार-चढाव के लिए प्रवेश मार्ग बनाने की मांग की जा रही थी। एनएचएआई की रूलिंग के मुताबिक ऐसा वहीं हो सकता था जहां स्टेट हाइवे की क्रासिंग होती है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पैरवी करते हुए खैरडी मोड से कांटी-खेडी तक के सडक मार्ग को पिछले समय स्टेट हाईवे का दर्जा दिलाया। जिससे एनएच में कट बनाने का कार्य आसान हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को एनएचएइाई को भेजा हुआ है जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा। उनका सहयोग ग्रामीणों के साथ है। इसी प्रकार स्याणा गांव में उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं व पगडी पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सीताराम यादव, सीएमओ डाॅ अशोक कुमार, एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, डीएसपी निदेश कुमार, बीडीपीओ नवदीप सिंह, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, थाना इंचार्ज सज्जन सिंन के अलावा पंचायत समिति कनीना के प्रधान जेपी यादव, पोता के सरपंच हरिओर आर्य, विनीत सेहलंग, नरेंद्र शास्त्री छितरोली, सूबेदार सुखबीर सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कनीना-धन्यवादी दौरे पर पंहुची प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का स्वागत करते ग्रामीण।