डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, उपायुक्त ने की जागरूक रहने की अपील

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मौसम में बदलाव के साथ डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए कूलर, टंकी, गमले और अन्य स्थानों को नियमित रूप से खाली व साफ रखें।

उपायुक्त ने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है, इसलिए छोटी-छोटी सावधानियां ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में एंटी-लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग सतर्क रहें और डेंगू के मामलों में कमी आए।

उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि यदि किसी को तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या डेंगू जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में जांच करवाएं। स्वयं से दवा लेने या घरेलू उपचार करने से बचें और डॉक्टर की सलाह का पालन करें।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन डेंगू से बचाव में जन-सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। सामूहिक प्रयासों से ही हम जिले को डेंगू-मुक्त बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *