अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जांच छात्राओं का स्वास्थ्य

0

City24news@हेमलता

पलवल | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब पलवल सिटी के सौजन्य से छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया। शिविर में गुरूनानक अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर की अध्यक्षता एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की जबकि संचालक रोटेरियन कंवर कुलदीप सिंह एडवोकेट ने किया।

शिविर में छात्राओं का हिमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच की गई और छात्राओं को कैल्शियम के पाउच एवं सेनेटरी नैपकिन भी क्लब की तरफ से वितरित किए गए। जिन छात्राओं में खून की कमी है, उन्हें मल्टीविटामिन की दवाईयां भी दी गई। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. विनीता सपरा ने बताया कि छात्राओं में खून की कमी से होने वाली मुश्किलों से अवगत कराने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गुरु नानक चिकित्सालय की प्रसूतिशास्री डॉ. तनु सोनी ने छात्राओं से उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिए बातचीत भी की। छात्राओं ने अपनी निजी समस्याओं के निवारण के लिए डॉ. तनु से सलाह ली। रोटेरियन कंवर कुलदीप सिंह ने बताया कि शिविर में होमोग्लोबिन की जांच की गई, जिसमें 30 प्रतिशत छाक्षाओं में खून की कमी पाई गई है। जिनकी रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, उन्हें रिपोर्ट के साथ खून की कमी को पूरा करने के उपाय भी बताए जाऐंगे। शिविर के दौरान गुरु नानक चिकित्सालय की टीम ने लगभग 100 छात्राओं की जांच की एवं उन्हें कैल्शियम के पाउच एवं मल्टीविटामिन की टेबलेट दी। छात्राओं को उत्साहित करने के लिए महाविद्यालय के महिला संकाय से डॉ. मंजुला बतरा, डॉ. रेनू रानी शर्मा, डॉ. अंजू, डॉ. बंदना कालरा, डॉ. कांता रानी, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. अंजू ढल व डॉ. मनीषा अग्रवाल शिविर में उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में कोषाध्यक्ष रोटेरियन भगत सिंह डागर, रोटेरियन एडवोकेट कुलदीप गौर, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बैसला, रोटेरियन दिनेश गर्ग, महाविद्यालय के सीनियर सह प्रोफेसर एसएस सैनी, डॉ. वनीता सपरा, डॉ. पूनम पाहुजा एवं डॉ. कुसुम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *