बदलते मौसम में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान हैं जरुरी

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | 30 ने किया रक्तदान और 400 की हुई स्वास्थ्य जांच | देशभर में मनाये जा रहे आजादी महोत्सव के अवसर पर भारत विकास परिषद् शाखा पलवल और पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुंज” के सयुक्त तत्वावधान मे जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और गुरुनानक अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर होली चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल और स्कुल के प्रबन्धक और शाखा महासचिव रविदत्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  भारत विकास परिषद् के  पूर्व प्रान्तीय अधिकारी अनिल मोहन मंगला,परिषद के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र गोयल , स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव सौरव शर्मा,राजेन्द्र बंसल, सुनील दत्त शर्मा , राधा रानी,संतोष शर्मा, विकास डंग ने किया। अतिथियों ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को नियमित रुप से अपने स्वास्थ्य की जांच और रक्तदान जरुर करना चाहिए । एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान वास्तव में ही महादान है। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल नें सभी को जागरुक करते हुए बताया कि कार्यक्रम में नाक, कान,गला रोग विशेषज्ञ डा. निवेदीता नारायण और नेत्र रोग विशेषज्ञ कुलदीप अत्री ने स्कूल के लगभग 400 बच्चों और उनके माता पिता के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की। उन्होने यह भी कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। शिविर में 5 महिलाओं सहित 30 लोगों ने  रक्तदान किया और  साथ ही महिलाओं और युवतियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गयी।

इस अवसर पर शाखा के सचिव व स्कुल के प्रबन्धक रविदत्त शर्मा और प्रधानाचार्य सुनीता रानी ने संस्थाओं धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी स्कूल में इस तरह की सामाजिक कार्य करते रहेगें। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा,डा.नरेश डागर ,चंचल, मुस्कान, अर्चना, नन्दनी,नेपाल सिंह , संजीव, रितिक, पुजा,राकेश शर्मा

जय सिंह, लखीराम, ममता, मोनिका, ज्योति,भारती,गायत्री, कुसुम, भावना,हेम लता शर्मा

कविता,महावीर प्रसाद आदि ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *