हजारी लाल बने सनातन धर्म उत्थान समिति की अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

-आगामी 8-9 नवंबर को उदयपुरवाटी में होगा दो दिवसीय अधिवेशन
-समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद सरस्वती के प्रयासों को बताया सराहनीय
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | सनातन धर्म उत्थान समिति का दो दिवसीय अधिवेशन आगामी 8-9 नवंबर को उदयपुरवाटी, झुंझुनू राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन से पूर्व हजारी लाल ताखर, बलाहा को अनुशासन समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस बारे में समिति के राष्ट्रीय संरक्षक हेमंत मुनि ने बताया कि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग तीर्थ स्वामी आत्मानंद सरस्वती के दिशा-निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। उनकी ओर से सनातन धर्म उत्थान के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया है। मानव जाति के कल्याण तथा सनातन धर्म के संरक्षण एवं उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को और अधिक विस्तृत किए जाने को लेकर अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से समाज उत्थान के कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। इधर हजारी लाल ने सधउ समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अनिल पाण्डेय, संरक्षक राजेश नाथ, सलाहकार राजीव कुमार द्विवेदी, महासचिव शीशराम यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजदीप वर्मा, राष्ट्रीय अनुशासन समिति की उपाध्यक्ष, प्रवक्ता डाॅ मोनिका मलिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रामभगत का आभार जताया है। सधउ समिति शांति-सुरक्षा व समाज के कल्याण तथा धार्मिक मूल्यों को बढावा देने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। राष्ट्रीय संरक्षक हेमंत मुनि ने कहा कि संस्था भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन में सनातन धर्म को और अधिक मजबूती प्रदान करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेगें। जिसकी तैयारियां जारी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *