गुढा के दादा छाजुवीर आश्रम में हवन व भंडारे का हुआ आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। छादा दाजुवीर आश्रम गुढा में रविवार को हवन तथा भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह सवा 9 बजे आयोजित हवन में गांव के प्रबुधजनों ने मंगलकामना के लिए आहुति डाली। उसके बाद राजेश, अजय, संजय मित्तल की ओर से भंडारा प्रारंभ किया जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। राजेश मित्तल ने बताया कि दादा छाजुवीर आश्रम के प्रति आमजन की अगाध आस्था जुडी हुई है। यहां पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को मेले जैसा उत्सव होता है। रात्री के समय जागरण तथा दिन के समय भंडारा होता है। मान्यता है कि दादा छाजुवीर श्रधालुओं की प्रत्येक समस्या का समाधान करते हैं। आश्रम का नजारा ’नोलक्खे’ बाग से कम नहीं है। इस मौके पर मा मुरलीधर अग्रवाल, अतुल मित्तल, गजेंद्र मित्तल, दलीप सिंह, बिजेंद्र यादव, सुनील कुमार, सुभाष मित्तल, रामौतर शर्मा, रविमोहन मित्तल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।