कनीना में बाबा राधेदास की पुण्यतिथि पर हुआ हवन व भंडारे का आयोजन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर आज सोमवार को कनीना में सिरसा वाले जोहड़ पर स्थित बाबा राधेदास आश्रम पर उनकी पुण्यतिथि के मौके पर सुबह हवन यज्ञ व भडारें का आयोजन किया गया। हवन में प्रबुधजनों ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने तथा देश में सरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए आहुति डाली। उसके बाद साधु संतों को भोजन करा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम के संचालक बाबा राजेशदास ने बताया कि भंडारे की शुरूआत बाबा राधेदास महाराज द्वारा की गई थी। उनके ब्रहृमलीन होने के बाद बाबा राजेश दास द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बाबा की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस मौके पर मोहन सिंह, राजकुमार यादव, थान सिंह, यादवेंद्र सिंह सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।