भाजपा से गठबंधन की गलती को माफ कर अब जनता ने जेजेपी को स्वीकारा

0

-जेजेपी की रिकार्ड तोड रैली,पुराने रंग में लौटी जेजेपी :- प्रवक्ता राहुल जैन
-भाजपा सरकार व कांग्रेस के दोगली नीति से दुखी जनता अब दुष्यंत चौटाला के साथ
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जुलाना रैली की सफलता व ऐतिहासिक जनसभा ने साफ संदेश दिया है कि आने वाला समय जजपा का है और हरियाणा नई दिशा तय करने को तैयार है।रैली की आई रिकॉर्ड तोड़ जनता ने यह साबित कर दिया है कि जेजेपी ने पहले भाजपा के साथ गठबंधन कर जो गलती की थी, जनता ने उसे माफ कर दिया है ।यह बात जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने रैली की सफलता पर खुशी जताते हुए कही ।

जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी के आठवें स्थापना दिवस पर जुलाना में आयोजित ऐतिहासिक रैली में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। मेवात में जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन को साथ लेकर जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान और राजेश भारद्वाज ने जबरदस्त मेहनत कर कार्यकर्ताओं में जो जोश व उत्साह बढ़ा कर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचाया ।उसी तरह से अन्य जिलों के प्रभारी और नेताओं ने भी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए विशाल काफ़िला,सैकडो वाहन और बसों के साथ जेजेपी के स्थापना दिवस पर जुलाना पहुँचनें का काम किया। इस रैली में प्रदेश भर से उमड़ी लाखों की भीड़ ने एक स्वर में जेजेपी पर अपना भरोसा जताते हुए यह साबित कर दिया कि हरियाणा में मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में जेजेपी का प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है।भाजपा की सत्ता व कांग्रेस की दोगली नीतियों से दुखी होकर भावी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को हरियाणावासी अब तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *