बसंत पंचमी पर श्री गौड़ ब्राह्मण सभा में किया हवन

0

City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में बसन्त पंचमी के पर्व पर हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में मुख्य यजमान के रूप में मंढाना निवासी ज्योति शर्मा व ललित शर्मा एडवोकेट ने आहुति दी। यजमान दम्पत्ति ने कहा कि उन्होंने ज्ञान व कला की देवी माँ सरस्वती के पूजन दिवस पर उन्होंने इस हवन में समस्त जगत को सद्बुद्धि देने के लिए आहुतियां दी हैं। हवन में आचार्य के रूप में पण्डित क्रांति निर्मल ने आहुतियां़ डलवाई।
इस अवसर पर श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के सचिव कृष्ण कुमार ठेकेदार ने कहा की बसन्त पंचमी के दिन को ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस माना जाता है। इस दिन शिक्षा से जुड़े लोग मां शारदे की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते हैं।
इस अवसर पर कॉलिजियम सदस्य विजय कुमार गोस्वामी, कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट, कमल कांत गौड़ एडवोकेट, भागीरथ शर्मा व अन्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *