विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आंगनवाड़ी एवं प्ले स्कूल किरा में हवन और स्वास्थ्य सेमिनार

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आंगनवाड़ी एवं प्ले स्कूल किरा में हवन और स्वास्थ्य सेमिनार किया गया जिसमें आचार्य राजेश ने कहा हमारे स्वास्थ्य का प्रभाव हमारे खान-पान से पड़ता है उन्होंने कहा स्वास्थ्य का सबसे प्रमुख घटक भोजन है और भोजन दूसरे के हाथ में चला गया समझो कि हमारा स्वास्थ्य दूसरे के हाथ में चला गया इसलिए हमें अब अपने और अपने परिवार और बच्चों को पैकेट बंद डिब्बा बंद और बोतल बंद वस्तुओं की छोड़ने की सलाह दी उन्होंने कहा अधिकांश लोग अपने बच्चों को फोन और पैसे देकर अपनी जिम्मेदारी से हटते हैं जिससे बच्चा अपनी मनमानी से पैकेट में सामान खरीद कर अपने स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं। सामान पैकेट बंद सामान धीमा जहर का काम करता है जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है। उन्होंने कहा हर तीसरा व्यक्ति बीमार है इस भाग दौड़ की जिंदगी में हमें अपने स्वास्थ्य के लिए व्यायाम योग प्राणायाम और हवन इत्यादि करने चाहिए जैसे हमें स्वस्थ ऑक्सीजन मिल सके हमारे ऋषि मुनियों ने प्राण शक्ति को बढ़ाने के लिए हवन और पेड़ लगाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया बच्चों को अच्छे संस्कार देकर के हम उनका भविष्य उज्जवल कर सकते हैं मां और अध्यापिका के महत्वपूर्ण भूमिका है जैसे मिट्टी के घड़े बनने से कुंभकार उसकी आकृति में उसको डाल देता है इस प्रकार मां और अध्यापिका भी बच्चे को अच्छे संस्कार देकर के महान बनाती है। ज्योति चौहान, प्रहलादी, बोहती, लुकमान, राजवती , यशवीर, कमलेश, आशा, गरिमा , भगवती, दौलतराम, नीरज रानी आशा वर्कर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *