महर्षि वाल्मीकि जयंती पर धनौंदा में आयोजित किया गया हवन व भंडारा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को धनौंदा स्थित श्री कृष्णानंद आश्रम में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने हिस्सा लिया। आश्रम के संचालक महाराज शिवानंद ने श्रधालुओं से कहा कि भगवान के बताए मार्ग पर चलने वाले की कभी हार नहीं होती। वह सदा ही विजय को ही प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सबसे पहले मानवता की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसके बिना मनुष्य पशु के समान है। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने जो शिक्षाएं दी थी वह आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर कर्मवीर सिंह, विजय कुमार, फतेहचंद दायमा,नरेंद्र शास्त्री, जसवंत सिंह, घनश्याम शास्त्री, राजेश तंवर सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे। दूसरी ओर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सत्यनारायण मंदिर गुढा, राधे दास आश्रम कनीना, रामेश्वरदास मंदिर ब्राह्मणवास सहित अन्य मंदिरों में खीर का प्रसाद तैयार वितरित किया गया।
कनीना-धनौंदा में आयोजित हवन में हिस्सा लेते श्रद्धालु।