मकर सक्रांति पर बूचावास गौशाला में हवन व भंडारा आज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । मकर संक्रांति के पर्व पर मंगलवार 14 जनवरी को महंत लक्ष्मण गिरि गौशाला बुचावास में हवन तथा भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। गोशाला के संचालक मंहत विट्ठलगिरी ने बताया कि प्रति वर्ष गौशाला में धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से श्रधालु हिस्सा लेते हैं।