थाना हथीन पुलिस ने शिवांगी मर्डर में शामिल महिला आरोपी पर भी कसा शिकंजा
City24news/हरिओम भारद्वाज
हथीन | प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल के अनुसार मामले में दिनांक 24 जून 2024 को चौकी मंडकोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार को सूचना मिली कि मढनाका मोड पर एक औरत की नाश पड़ी हुई है। नाश के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान शिवांगी पुत्री गोपीराम निवासी कैलाश नगर पलवल के रूप में हुई। गले एवं सिर पर चोट के निशान के आधार पर प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का होना पाया गया। गोपीराम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की शिवांगी दिनांक 23.06.2024 को समय करीब 8 व 9 के बीच में सुबह वृंदावन जाने कि लिए कह कर गई थी जो उसके फोन पर काफी बार सम्पर्क किया लेकिन फोन नहीं मिला। गोपी राम की शिकायत के आधार पर अज्ञात हत्या आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करते हुए हथीन थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया के संयुक्त ऑपरेशन में 24 घंटों के अंदर ही हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पति ताराका निवासी राजेश को आगरा चौक पलवल नजदीक से धर दबोचा। आरोपी को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में उनके नेतृत्व में गठित जांच इकाई जिसमें मंडकोला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की टीम शामिल है ने बारीकी एवं प्रत्येक एंगल से जांच करते हुए हत्या वारदात में शामिल शालीमार बाग दिल्ली निवासी महिला आरोपी डिंपल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि मे आरोपी राजेश से वारदात में प्रयोग की गाडी व महिला आरोपी डिंपल से मृतका के दो सोने के टॉप्स व एक जोड़ी पाजेब चांदी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।