बाजे-गाजे के साथ निकाली हथीन भव्य शोभायात्रा, शहर हुआ राम राम
जय श्रीराम के उदघोषों से गुंजयमान हुआ आकाश
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला के नवविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को हथीन शहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां भी सजाई गईं। जय श्रीराम के उद्घघोषों ने शहर ही नहीं बल्कि आकाश भी गुंजायमान होने के साथ-साथ पूरा शहर राममय हो गया। शोभायात्रा में शहर के हजारों रामभक्तों ने भाग लिया। बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं भजन कीर्तन करते व नाचते एवं जय श्रीराम के उदघोषों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। शहर के बाजार को भगवा व श्रीराम की झंडियों से बीती रात्रि को ही सजा कर अयोध्या का रूप दिया गया। बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा शहर के सत्यनारायण मंदिर से आरंभ होकर बास मौहल्ला, जटवाड़ा मोहल्ला, भुमिया, गहलब रोड मार्केट, सुभाष चौक मार्केट, मैन बाजार, चौधरी चौक, थाना वाली गली, साध मोहल्ला मार्केट, कुंडा मंदिर, दादा गुलाब शाह चौक होते हुए वापस सत्यनारायण मंदिर पर समापन हुआ। इस अवसर पर शहर के मुख्य लोगों नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुमित राजपूत, श्रीराम युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चौधरी नरेश चंद सिंगला, पूर्व नायब तहसीलदार दुर्गा प्रसाद, पूर्व पार्षद चंद्रसेन सहित हजारों राम भक्तों ने भाग लिया।