आमजन के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया हरियाणा का बजट: सीताराम यादव

0

Oplus_131104

-शिक्षा-चिकित्सा, किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग सहित मिडल क्लास पर रहा विशेष फोकस
City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से सोमवार को हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट को भाजपा के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने आमजन की राहत भरा बताया है। यह बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं तथा शिक्षा को समर्पित रहने वाला है। किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए चालू विस सत्र में बिल लाने तथा सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत एफपीओ को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाने एवं महिला किसान डेयरी, कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रूपए का ऋण प्रदान करने की योजना तैयार की गई है। इस बजट में 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य को बढाकर इस वर्ष एक लाख एकड़ भूमि का रखा गया है, देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले 25,000 रूपये  के अनुदान को बढाकर 30,000 रूप्पये करने की येाजना है वहीं दो एकड़ की बजाय एक एकड़ तक के किसान को इस योजना में शामिल कर लाभ दिया जायेगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित की जाएंगी। बागवानी मिशन प्रदेश के सभी  22 जिलों में  लागू करने तथा प्रदेश के सभी 22 जिलों में 400 बागवानी कलस्टरस के माध्यम से तथा जापान सरकार की सहायता से अगले 9 वर्षों में 2738 करोड़ रूपये की लागत से नया सत्तत बागवानी प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। गौशालाओं की क्षमता बढाने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में 51 शैड बनाने के लिए 5 करोड़ रूपये की राशि अनुदान के रूप में दिये जाने के प्रस्ताव किया गया है।
शिक्षा के लिए चालू होने वाले शिक्षा सत्र में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर प्रत्येक जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जायगा। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रूपये का अनुसंधान बजट निर्धारित किया गया है। कल्पना चावला छात्रवृति योजना“ के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रूपये वार्षिक तक की छात्रवृति दी जाएंगी। जिससे छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।
इस बारे में ग्रामीण मीरूसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के दो हजार विद्यार्थियों को दस हजार रुपये का मासिक मानदेय प्रदान कर इंटर्नशिप कराने की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अलावा हरियाणा के सभी राजकीय शैक्षणिक संस्थानों के पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं को आमजन के लिए भी खोला जाना बडी बात है। यह बजट भाषण में किसान, महिला, युवा, बुजुर्ग, मिडल क्लास पर विशेष फोकस किया है। जो प्रदेश के विकास में गति वाला साबित होगा। मेडिकल की सीटें बाने तथा अस्पतालों में उपकरण एवं चिकित्सकों के पद भरने की कवायद की जायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *