सीजेआई सूर्यकांत के के आगमन का साक्षी बनेगा हरियाणा
-9 व 10 को पैतृक गांव पेटवाड़ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीजेआई
-ऐतिहासिक फैसले रहे उनकी पहचान-हेमंत मुनि
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | भारत देश के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,सीजेआाई सूर्यकांत शुक्रवार व शनिवार को अपने गृह जिले के पैतृक गांव पेटवाड़ सहित हिसार में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके कई कार्यक्रम है। जिसके चलते स्वागत एवं सुरक्षा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। योगी आत्मानंद सरस्वती के हवाले से हेंमत मुनि, एडवोकेट जितेंद्र झगडोली व रामरतन शर्मा गोमली ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से उनका स्टेट डिनर का प्रबंध होटल में किया गया है। इसमें खासतौर पर वेज खाना परोसा जाएगा। उनके भोजन में करीब 50 से ज्यादा देशी एवं विदेशी व्यंजन इसमें शामिल किए गए हैं। जिसमें सरसों का साग और मक्की की रोटी के अलावा आठ तरह की रोटियों को शामिल किया गया है। वेलकम ड्रिंक से लेकर सात तरह की डेजर्ट आइटम इसमें रखी गई हैं। बीते समय दिए गए ऐतिहासिक फेसले उनकी पहचान बन गए हैं। उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर सीजेआई का हवाइ जहाज लैंड करेगा। जहां उनके स्वागत के लिए राज्य के तमाम बड़े अधिकारी, हाईकोर्ट के न्यायधीश उपस्थित रहेगें। इसके बाद सीजेआई नवगठित जिले हांसी जाएंगे। जहां बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद हिसार बार के हाई टी-कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्री के समय स्टेट डिनर जाएंगे। इस दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीश, हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ डिनर करेंगे। शनिवार को वे हिसार से बरवाला और नारनौंद कोर्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पेटवाड़ जाएंगे। यहीं से इसी दिन हिसार में एलुमनी मीट में पुराने गवर्नमेंट कॉलेज जाएंगे।
सीजेआई के बड़े भाई मा ऋषिकांत ने बताया कि उनके भाई सीजेआई सूर्यकांत गांव के स्कूल में सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। पेटवाड़ की ग्राम पंचायत उनका सम्मान समारोह कर रही है। इस समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे। दोपहर को भोजन भी करेंगे। इसके लिए खास तैयारी की जा रही है। चीफ जस्टिस बनने के बाद गांव में दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है।
