हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने लॉन्च किया एआई आधारित “सतर्क” चैटबॉट, पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम*

0

-“सतर्क” चैटबॉट के जरिये भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा
-क्यूआर कोड या acb.haryana.gov.in के माध्यम से जुड़ सकते हैं नागरिक
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा राज्य सतर्कता एवं निरोधक ब्यूरो ने राज्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है। ब्यूरो ने एआई (Artificial Intelligence) आधारित व्हाट्सएप चैटबॉट “सतर्क” लॉन्च किया है। यह चैटबॉट नागरिकों को ब्यूरो की कार्य प्रणाली और भ्रष्टाचार निरोधक प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी सरल एवं सुरक्षित माध्यम से उपलब्ध कराएगा। 

उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि आमजन अब भ्रष्टाचार से संबंधित जानकारी, शिकायत प्रक्रिया, ब्यूरो की भूमिका और संपर्क विवरण जैसी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। नागरिक “सतर्क” चैटबॉट से जुड़ने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं या ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट acb.haryana.gov.in पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है तथा पूर्णतया उपयोगकर्ता अनुकूल है।

इस पहल का उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और जनता को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त बनाना है। हरियाणा सरकार का मानना है कि “सतर्क” जैसी पहले ई-गवर्नेंस को गति देने के साथ-साथ उत्तरदायी एवं ईमानदार प्रशासन की स्थापना में सहायक सिद्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *