स्थानीय लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह स्थल की ओर लेकर जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें : अशोक कुमार
– अड़बर चौक बाइपास व यासीन मेव डिग्री कॉलेज के सामने से सुबह 9:00 बजे उपलब्ध होंगी बसें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश अशोक कुमार ने बताया कि जिला में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जिला के निवासियों को लाने व ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से बसों का प्रबंध किया गया है जो कि अड़बर चौक बाइपास व यासीन मेव डिग्री कॉलेज के सामने से प्रातः 9:00 बजे से 3-3 बसें लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह स्थल की ओर ले जाने के लिए रवाना होंगी और दोपहर 12:00 बजे यही बसे पुलिस लाइन ग्राउंड से स्थानीय निवासियों को लेकर वापस अड़बर चौक बाइपास व यासीन मेव डिग्री कॉलेज के सामने छोड़ेंगी।