हरियाणा पुलिस के द्वारा नशामुक्त अभियान के अंतर्गत मेडिकल स्टोर्स पर की गई चेकिंग

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद : पुलिस महानिदेशक हरियाणा, शत्रुजीत कपूर, IPS के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा में नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सेंट्रल जोन में लगातार कार्रवाई जारी है इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, विनोद कुमार के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की गई ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध नशा पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार लगातार जारी है, जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ नशा तस्करी करने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सेंट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना सेक्टर 17, ओल्ड फरीदाबाद, पुलिस चौकी सेक्टर 16 व पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने संतनगर, दौलताबाद, ओल्ड फरीदाबाद चौक एवं ओल्ड मार्केट में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की चैकिंग की गई, इस दौरान डी.सी.ओ. संदीप गहलान भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि उनके आसपास कोई नशा तस्करी के कार्य में संलिप्त है तो इसकी सूचना हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *