मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहा है हरियाणा का चहुंमुखी विकास। यादराम गर्ग मेवाती 

0

Oplus_131072

पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से होगी जल्द मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पिनगवां और पुनहाना में बाइपास की घोषणा को कराया जाएगा पूरा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इतना ही नहीं मेवात के विकास को लेकर और पुनहाना विधानसभा में भी विकास कार्यों को लेकर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की जाएगी। उक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता लाला यादराम गर्ग मेवाती ने एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कही। यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा के साथ-साथ मेवात में भी समान विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में मेवात में करोड़ों रुपए की सड़कों की घोषणाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेवात में समान विकास कराने का वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मेवात का समान विकास हो रहा है, जितने विकास कार्य दूसरे जिलों में हो रहे हैं उतने ही विकास कार्य नूंह जिले में भी लगातार हो रहे हैं। यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि बडकली से पिनगवां ,पुनहाना और होडल सड़क निर्माण को लेकर वह जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़कली से होडल तक जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे आने जाने वाले हजारों राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पिनगवां और पुनहाना में बाइपास को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओं पर अमली जामा पहनाने के लिए भी वह मुलाकात कर इसकी मांग करेंगे, ताकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुनहाना विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों की कायाकल्प के लिए वह लगातार प्रयासरत है और जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए वह लगातार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। उनका मुख्य मकसद पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं दिलाना है। इस दौरान लाला यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि पुनहाना विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं और क्षेत्र का विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *