हरियाणा इनफर्टिलिटी समिति ने किया कांफ्रेंस का आयोजन : डॉ सीमा मित्तल

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। गत 30-31 मार्च को नीमराना फोर्ट पैलेस में निःसंतान्ता विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया ।आयोजन का मुख्य उद्देश्य उपस्थित चिकित्सक समूह को बांझपन के क्षेत्र में इलाज में हुई नई खोजों की जानकारी, इलाज के दौरान होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श करना तथा इस बीच उठे सवालों का हल देना था। कार्यक्रम की संयोजिका आईएफ़एस हरियाणा चैप्टर की सेक्रेटरी डॉक्टर सीमा मित्तल ने बताया कि इस कांफ्रेंस में पूरे भारत के विशेषज्ञों ने शिरकत की जिसमें विशेष रूप से आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली के प्रधान डॉक्टर प्रसाद लेले, डॉक्टर ब्रिगेडियर सुनील टकियार, कर्नल निकिता नरेड़ी, मेजर इप्सिता साहू, मेजर पूजा सिंहके अलावा आईएफएस नेशनल प्रेसिडेंट डाक्टर पंकज तलवार, पूर्व प्रधान डॉक्टर  के डी नायर, सेक्रेटरी डॉक्टर श्वेता मित्तल, वरिष्ठतम बांझपन विशेषज्ञ डॉक्टर गौरी देवी, डॉक्टर उमेश जिंदल चंडीगढ़ व रेवाड़ी से डॉक्टर गजेंद्र यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवाड़ी के सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव थे जिन्होंने इस कार्यक्रम की सराहाना की। इसके अलावा सोनीपत, हिसार, सिंघाना, नारनौल, महेंद्रगढ़, चंडीगढ़, अंबाला, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली से लगभग 106 चिकित्सकों ने अपने विचार आदान-प्रदान किए। कार्यक्रम में आए हुए युवा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए विशेष चर्चा की गई और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। डॉक्टर सीमा मित्तल ने बताया इस कांफ्रेंस में सभी ने प्रतिबद्ध होकर कहा की बांझपन के मरीज अत्यधिक मानसिक तनाव से ग्रस्त होते हैं और अक्सर झाड़-फूंक अथवा किसी भी नीम हकीम के चक्कर में पड़कर समय गंवा बैठे हैं जो उचित नहीं है। यदि सही समय पर कारण की पहचान हो सके तो निदान भी संभव है। अतः अनुभवी डॉक्टर के पास जाना समय और पैसे को बचाता है, इसके लिए हरियाणा चैप्टर की तरफ से समय-समय पर गांव में जाकर निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्करों को मरीज को सही सलाह देने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि सही वक्त पर सही उपचार लोगों को मिल सके जो अभी तक इससे वंचित है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर घनश्याम मित्तल, डॉक्टर सोनू बल्हारा, डॉक्टर दिव्या सरदाना, डॉक्टर शालू गुप्ता, डॉक्टर पूजा सिंह, डॉक्टर जया, नीरू, प्रिया नारनौल से डॉक्टर रत्ना सिंघल, डॉ अलका यादव, डॉक्टर रितु शर्मा, बहरोड से डॉक्टर सपना, सिंघाना से डॉक्टर सुनीता बिजारणिया, महेंद्रगढ़ से डॉक्टर स्वाती, डॉक्टर संतोष, पिलानी से डॉक्टर सृष्टि जैन, फरीदाबाद से डॉक्टर नीतिश शर्मा, नोएडा से डॉक्टर सरिता, चौधरी डॉक्टर योगेश कुमार, अंबाला से डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर राजीव अग्रवाल, डॉ रोजी अनेजा, एचएससी प्रधान डॉक्टर अनेजा, डॉ प्रीति कटयाल, डॉक्टर सुनीता यादव , सुरेखा एवं डॉक्टर सुरेंद्र तथा अंशु इत्यादि भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम से निसंदेह आने वाले समय में बांझपन के मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी व लाभ होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *